Andre Russell removes Carey to break gritty stand, Russell breaks through for the Windies as he bowls a delivery which leaves the batsman after pitching, Carey pokes at the ball looking for a single but gets a faint outside-edge to the wicketkeeper.
वेस्ट इंडिज के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के छठा विकेट एलेक्स कैरी के रुप में गिरा, एलेक्स कैरी 55 गेंदों में 45 रन बनाकर वापस लौटे, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की अच्छी साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो थे, स्मिथ और स्टोइनिस के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी तभी कप्तान होल्डर ने स्टोइनिस (19) को निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराके वेस्टइंडीज को पांचवीं सफलता दिलाई थी।
#WorldCup2019 #AUSvsWI #AndreRussell #AlexCarey